पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजेताओं से की सौजन्य भेंट

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी ने रणवीरपुर स्थित विधायक कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच, पंच और जनपद सदस्यगण से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। इस दौरान, उन्होंने विजेताओं से क्षेत्रीय विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की।
विधायक भावना बोहरा जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास” के मिशन को सफल बनाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है। क्षेत्रीय विकास में इन जनप्रतिनिधियों का अहम योगदान होगा, और उनके प्रयासों से गांव एवं क्षेत्र में बदलाव आएगा।
भावना बोहरा जी ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे जनता द्वारा दिए गए दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएं और अपने-अपने गांवों तथा क्षेत्र की समृद्धि के लिए तत्पर रहें। उन्होंने अपने कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
इस मुलाकात में विधायक बोहरा ने क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं और मुद्दों पर भी चर्चा की और सहयोग का आश्वासन दिया।