बागनदी सर्कल मे कूप कटाई कार्य मे नियम ताक मे रख कर बड़े पैमाने पर कर रहे है गड़बड़ी? डिप्टी रेजर बागनदी अपने रिस्तदारो को कर रहे सरकारी राशि का भुगतान, परिक्षेत्र अधिकारी का है सरक्षण?

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
छुरिया ;-बागनदी सर्कल मे डिप्टी रेंजर नियम विरुद्ध अपने रिश्तेदारों को रखा काम मे आधा वेतन इन्हीं तीन लोगों में बंटने का खबर है। बताया जाता है
रेंज आफिस में, कंप्यूटर आपरेटर सहित तीन लोगों का बोलबाला,उन्हीं के कक्ष में होता है भ्रष्टाचार का सांठगांठ जानकारी के मुताबिक
बागनदी वन परिक्षेत्र में संयुक्त वन प्रबंधन समिति के माध्यम से हो रहा फर्जी भुगतान,अधिकारी कर्मचारी हो रहे मालामाल
क्या वन विभाग के आला अधिकारी इन सब मामलो से अंजान शिकायत होने पर क्या होगी सरकारी राशि की वसूली वन क्षेत्र के ग्रामीण सूत्रो से खबर है
बागनदी डिप्टी रेंजर वन परिक्षेत्र अधिकारी के साथ मिलीभगत कर चाबुकनाला जंगल एवं तेलिनबांधा जंगल में कूप कटाई में कर रही है जमकर भर्राशाह
आई.डबल्यू.सी. एवं एस.सी.आई.के अंतर्गत हो रहा बड़े पैमाने मे गड़बड़ी
वध क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुख्ता क्षजानकारी दिया है कूप कटाई में डिप्टी रेजर बागनदी द्वारा नियम को ताक मे रखकर घोर भर्राशाही करते हुए किसी भी प्रकार से मानकों का ध्यान नहीं दिया जा रहा है , जिससे पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं को भारी नुक़सान होना तय है।पुख्ता जानकारी ही अस्वस्थ पेड़ो का स्वस्थ करने वन विभाग द्वारा बड़ा राशि खर्च किया जा रहा है नियम से पेड़ो का कटाई व छटाई कर पौधे के ठूठ को छाता आकर का करना होता है उसे ,कापीस ,कहा जाता है तब आगे चल कर पेड़ से चारों ओर नया साखाए निकलता है मगर खबर है यहां वन अधिकारी सरकारी मापदंड को दरकिनार कर पौछे को कटवा कर उपर से नोकीले करवाया गया है कुल मिला कर वन विभाग बागनदी सर्कल मे हुए वन कार्यो का क्षेत्र के ग्रामीणों ने माग किया है एक उच्च स्तरीय टीम बनाकर जाँच कराया जाए तो बड़े पैमाने मे गड़बड़ी सामने आऐगा
पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी बमबाडे ने ट्रासफर पर लाया कोर्ट से स्टे?
वर्तमान मे बागनदी मे वन परिक्षेत्र अधिकारी भण्डारी है उनका बागनदी पोस्टिंग होने के बाद सूत्रो से जानकारी है पूर्व बागनदी वन परिक्षेत्र अधिकारी बुमबाडे ने ट्रासफर के विरुद्ध लोकसभा चुनाव के पूर्व कोर्ट से स्थगन आदेश लाया है सूत्रों से जानकारी है इस बात का खबर वर्तमान वन परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी को हुआ वे तत्काल जिले के उच्च अधिकारी व अपने आकाओं से संम्पर्क कर उक्त स्थगन आदेश को ठंडे बस्ते मे डालवाने का खेल कर दिया है क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के बीच चर्चा है वर्तमान वन परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी को ये भय है कभी भी उन्हें बागनदी परिक्षेत्र से हटाने का आर्डर आ सकता है इस संभावना को भापते हुए बताते बागनदी डिप्टी रेजर के साथ मिलीभगत कर वन कार्य मे बड़े पैमाने पर गड़बड़ी करने का खेल करने चालू करने का आरोप है।
बागनदी( सर्किट) लेजंर गीता सुखदेवा
हमारे व परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देश पर कार्य सही हो रहा है
जिला भाजपा उपाध्यक्ष चन्द्रीका प्रसाद ढड़सेना
मीडिया के माध्यम से गड़बड़ी का जानकारी मिला है ग्रामीणों से मामले का पता कर गड़बड़ी पाए जाने पर वन मंत्री से मिलकर संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही कराया जाएगा