कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई भवन परिसर में लर्निंग लाइसेंस शिविर एवं प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम, 19 जनवरी 2025: पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और नागरिकों को सहूलियत प्रदान करने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक  कृष्ण कुमार चंद्राकर, और यातायात प्रभारी  प्रवीण खलखो भी मौजूद रहे। इसके साथ ही परिवहन विभाग से  सोनी जी और प्रदूषण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात पुलिस कबीरधाम द्वारा सरदार वल्लभ भाई भवन परिसर में एक दिवसीय लर्निंग लाइसेंस और प्रदूषण जांच शिविर का आयोजन किया गया।  

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें वाहनों के प्रदूषण के प्रभावों से अवगत कराना था। साथ ही, यह सुनिश्चित करना था कि आम नागरिकों को लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने और अपने वाहनों की प्रदूषण जांच कराने में कोई कठिनाई न हो।  लर्निंग लाइसेंस शिविर में कुल 90 व्यक्तियों ने अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाया। वहीं, प्रदूषण जांच शिविर में लगभग 28 लोगों ने अपने वाहनों का प्रदूषण स्तर जांचवाया। शिविर में भाग लेने वाले नागरिकों ने इस पहल को सराहा और सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।  

शिविर के दौरान आसपास के स्थानीय नागरिकों का उत्साह देखने योग्य था। नागरिकों ने न केवल लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया, बल्कि अपने वाहनों के प्रदूषण स्तर को भी जांचवाया। इस तरह की पहल से सड़क सुरक्षा और पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाना एक सकारात्मक कदम साबित हुआ है।  

यातायात विभाग और अन्य संबंधित विभागों ने इस प्रकार के आयोजनों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया ताकि आने वाले दिनों में नागरिकों में सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति और अधिक जागरूकता फैले।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!