कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत कटगो जनपद पंचायत बोडला के सरपंच पद पर शपथग्रहण किया अशोक कुमार धृतलहरे

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

बोडला -: जनपद पंचायत बोडला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटगो के सरपंच एवं पंचों ने ग्राम पंचायत कटगो प्रांगण में आज दोपहर 1 बजे जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा के उपस्थिति में शपथग्रहण किया!

शपथग्रहण ग्राम पंचायत कटगो के सचिव द्वारा सभी नव निर्वाचित ग्राम पंचायत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, तत्पश्चात नव निर्वाचित सरपंच अशोक कुमार धृतलहरे के आग्रह पर शपथग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला प्रेस क्लब कवर्धा अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने संबोधित किया जिसमें पंचायत के विकास को प्राथमिकता देने की बात सभी निर्वाचित प्रतिनिधि को कहा वही पक्ष विपक्ष की बात को भुल कर गांव के मतदाता सभी बराबर है इस भाव से कार्य कर सभी ग्राम वासियों को एक भाव पर कार्य करने की सलाह दी वही विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित चुनवा खान ने पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए सभी को प्यार मुहब्बत से रह कर भाईचारा के भाव से रहने और एक दूसरे का सहयोग की भाव से गांव का विकास पर बल दिया वही गांव गली की साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही अंत में जिला प्रेस क्लब कवर्धा के सचिव विजय धृतलहरे ने भी सभा को संबोधित करते हुए सभी निर्वाचित प्रतिनिधि को शपथ ग्रहण का महत्व बताते हुए चुनाव के बाद सभी ग्राम पंचायत निवासी के अभिभावक के रुप में सेवक बन कर काम करने की बात कही पांच साल जनता के सेवक बन कर काम कर लोगों की आवश्यकता पुरा करने प्रयास करते रहने की सलाह दी इस अवसर पर ग्राम के रजऊ साहू बलदाऊ श्रवन एवं बड़ी संख्या में ग्राम हरमो कटगो के लोग उपस्थित रहे हैं

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!