कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता केशाल समापन मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे ;-जगजीत सिंह भाटिया

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

छुरिया ;-खुज्जी विधानसभा न्यू सेवन स्टार कबड्डी क्लब के द्वारा दो दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके समापन के मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो,अध्यक्षता घनश्याम साहू सरपंच, विशेष अथिति शिवलाल,अमर नाथ,कमल कांत ग्राम पटेल

कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे भाटिया ने,खिलाड़ियों से मेल मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया ,भाटिया ने कहा कबड्डी खेल के अनन्य फायदे,कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों के खेल में आता है सुधार इसी बहाने गांव की एक जूटता दिखती है,कबड्डी खेलने के स्वस्थ और तंदुरुस्त शरीर का निर्माण होता है इस प्रकार के आयोजन से मेल मुलाकत होते है समंधो को मजबूती प्राप्त होती है,इस तरह के नित नए आयोजन समय के अनुरूप होते रहना चाहिए,न्यू सेवन स्टार समिति के सदस्यों से मैं अपील करता हूं की जिस तरह अपने कबड्डी का खेल का आयोजन ग्राम केशाल में किया उसी तरह विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए,गर्मी के दिनों में गांव के ही पढ़े लिखे युवाओं की समिति बनाकर गांव के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देकर उज्जवल भविष्य को गढ़ने का काम करे।आप सभी लोगो ने काफी अच्छा आयोजन किया।आयोजन समिति को एवं ग्रामवासियों के द्वारा मुझे बुलाया गया मान दिया गया, आशीर्वाद दिया गया, उसके लिए आप सभी का ह्रदय धन्यवाद, उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिरेंद्र चंद्रवंशी,सरस्वती बाई,मधु बाई चंद्रवंशी,रेखा बाई, जेठी बाई चंद्रवंशी,कालेश्वरी कौशिक, पुनऊ राम, विसराम,तिलोचन साहू,धनेश कुमार, कोदू राम साहू,मोहन,द्वारका साहू,पत्ते साहू,नारायण साहू, कांति लाल बसु,परमेश्वर चंद्रवंशी,सरोज सेन,न्यू सेवन स्टार समिति के सदस्य केशाल के ग्रामवासी उपस्थित थे

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!