कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
अजब गजब का शपथ ग्रहण समारोह महिला पंचों की जगह पंचायत सचिव ने ने पतियों को दिला दिया शपथ..अब देखना होगा की महिला सशक्तिकरण के सिद्धांतों के खिलाफ और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही करने वाले के ऊपर प्रशासन क्या कार्रवाही करेगा…?

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा: जिले के पंडरिया ब्लॉक की परसवारा पंचायत में एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है। यहां नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के शपथ ग्रहण समारोह में 7 महिला पंचों की जगह उनके पतियों को शपथ दिलाई गई।
यह मामला महिला सशक्तिकरण के सिद्धांतों के खिलाफ और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। महिला पंचों को निर्वाचित होने के बावजूद शपथ ग्रहण से वंचित रखा गया। पंचायत सचिव द्वारा इस गड़बड़ी को अंजाम दिया गया, जिससे महिला जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन हुआ है।
इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। यह मामला ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और महिला अधिकारों के प्रति गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।