पंडरिया विधानसभा के विकास को मिलेगी GATI — पंडरिया विधायक भावना बोहरा ,विधायक भावना बोहारा ने पंडरिया विधानसभा में सड़क निर्माण के लिए 65 करोड़ 17 लाख रुपए की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का किया आभार व्यक्त

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के लिए 65 करोड़ 17 लाख रुपए की स्वीकृति मिलने पर पंडरिया विधायक भावना बोहारा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी जी का आभार व्यक्त किया।
विधायक भावना बोहारा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्रवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी। अब इस स्वीकृति से पंडरिया विधानसभा में सड़क नेटवर्क का विस्तार होगा, जिससे क्षेत्रवासियों को सुगम और सुरक्षित आवागमन मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना न केवल जनता के लिए, बल्कि व्यापारियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। सड़क निर्माण से क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
भावना बोहारा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह निर्णय पंडरिया क्षेत्र के विकास के लिए एक अहम कदम साबित होगा। उन्होंने आशा जताई कि इस योजना के जरिए पंडरिया क्षेत्र में विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई जाएँगी।