लायंस डिस्ट्रिक्ट की चुनाव समिति में प्रेमचंद को मिला बड़ा दायित्व

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के द्वितीय वाईस गवर्नर के चुनाव 13 अप्रैल को जबलपुर में होंगे। इस चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए डिस्ट्रिक्ट चुनाव समिति ने विभिन्न उप समितियों का गठन किया है। नगर के लायंस क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल को स्वागत समिति में शामिल करके महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। ज्ञात हो कि फिलहाल सत्र 2024-25 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ सुधीर जैन हैं, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है। उनके बाद 1 जुलाई से विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के पद पर आसीन होंगे। नगर के लायंस क्लब की स्थापना 1981 में हुई थी और प्रेमचंद उस वक़्त फाउंडर मेंबर बने थे। तब से लेकर 44 वर्षों से वे निरंतर लायन परिवार से जुड़कर सेवा के क्षेत्र में क्लब को नई ऊंचाई पर ले गए हैं। प्रेमचंद इसके पूर्व आनरेरी गवर्नर, रीजन चेयरपर्सन, माइक्रो चेयरपर्सन सहित डिस्ट्रिक्ट की कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं।