विश्व महिला दिवस पर लोहारा में मेगा हेल्थ कैंप और रक्तदान शिविर.. स्वास्थ्य शिविर में 239 मरीजों का उपचार और 8 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की सहायता की,सैकड़ों मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार, महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएँ..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 8 मार्च 2025। कबीरधाम जिले के सहसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 मार्च विश्व महिला दिवस के अवसर पर भव्य मेगा हेल्थ कैंप एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन डिप्टी मुख्यमंत्री के विशेष निर्देश एवं कलेक्टर गोपाल वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
शिविर में गर्भवती महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। इस विशेष आयोजन में सर्जरी, स्त्री रोग, शिशु रोग, अस्थि रोग, मानसिक स्वास्थ्य, नेत्र रोग, ऑडियोलॉजी एवं सामान्य चिकित्सा से जुड़ी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।
स्वास्थ्य शिविर में 239 मरीजों ने निःशुल्क परामर्श और उपचार प्राप्त किया, वहीं 8 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की सहायता की।
गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सुविधा
शिविर में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी एवं स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई। महिला रोग विशेषज्ञों ने गर्भावस्था के दौरान पोषण, देखभाल एवं सुरक्षित प्रसव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
विभिन्न विभागों में उपचार और परामर्श सेवाएँ
विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विभिन्न रोगों की जांच एवं उपचार किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह सुनिश्चित किया कि हर मरीज को उचित चिकित्सा परामर्श मिले और आवश्यकतानुसार आगे के इलाज की सलाह दी जाए।
शिविर में उपचार प्राप्त करने वाले मरीजों का विवरण इस प्रकार रहा:
सोनोग्राफी जांच: 51 मरीज
सर्जरी परामर्श: 23 मरीज
स्त्री रोग परामर्श: 81 मरीज
शिशु रोग परामर्श: 18 मरीज
अस्थि रोग परामर्श: 19 मरीज
नेत्र रोग परीक्षण: 9 मरीज
ऑडियोलॉजी सेवाएँ: 5 मरीज
मानसिक स्वास्थ्य परामर्श: 7 मरीज
अन्य सामान्य बीमारियों की जांच: 26 मरीज
रक्तदान करने वाले लोग: 8 रक्तदाता
रक्तदान शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 8 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है।
स्वास्थ्य शिविर में सेवाएँ देने वाले प्रमुख विशेषज्ञ
डॉ. अर्पित यादव – सर्जरी विशेषज्ञ,डॉ. प्रांजल जैन – अस्थि रोग विशेषज्ञ,डॉ. जूही सोनवानी – शिशु रोग विशेषज्ञ,डॉ. रवि तिवारी – रेडियोलॉजिस्ट
डॉ. प्रदीप साहू चिकित्सा अधिकारी,डॉ. श्वेता भारती चिकित्सा अधिकारी,डॉ. संजेश डहरिया चिकित्सा अधिकारी,श्रीमती अनामिका मढरिया नेत्र सहायक अधिकारी,श्री अखिलेश साहू साइकेट्रिक नर्स,श्री अनिल बंजारे,साइकेट्रिकसोशल वर्कर,श्री अनिल हियाल ऑडियोलॉजिस्ट
महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान
शिविर में महिला स्वास्थ्य और पोषण को लेकर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। विशेषज्ञों ने गर्भावस्था, माहवारी स्वच्छता, स्तन कैंसर की पहचान एवं रोकथाम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी गई। शिविर में उपस्थित महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।
स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन का प्रयास
इस शिविर की संपूर्ण व्यवस्थाएँ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश साहू एवं बीपीएम सुश्री संगीता भगत के सहयोग से की गईं।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाना है। भविष्य में भी इसी तरह के मेगा हेल्थ कैंप आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर नागरिक को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उचित चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। यह शिविर इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें खुशी है कि सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क इलाज मिला और वे स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ सके।”
विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित यह मेगा हेल्थ कैंप एवं रक्तदान शिविर अत्यंत सफल रहा। इस आयोजन से सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त हुईं, वहीं महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्राप्त करने का अवसर मिला।
स्वास्थ्य विभाग ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों, रक्तदाताओं और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर स्वास्थ्य सेवाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाएगा।