कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का किया आभार व्यक्त..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति को सुधारने के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री द्वारा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 09 करोड़ 57 लाख रुपये की विद्युत अधोसंरचना विकास योजना को मंजूरी दी गई है।   इस योजना के तहत पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित उपकेंद्रों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। साथ ही दामापुर, कोलेगांव, कापादाह, कोदवागोडान, रामपुर, वीरेंद्रनगर, बिरनपुर और सबराटोला जैसे प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, 3.15 एमवी की क्षमता वाले अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की भी स्थापना की जाएगी, जिससे इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कदम से इलाके में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और स्थानीय लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद करते हुए इस विकास कार्य को एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो क्षेत्रवासियों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!