आगामी होली एवं ईद त्योहार के मद्देनजर थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों की शांति समिति बैठक आयोजित की गई।

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बैठक में आगामी त्योहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द और शांति के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गई। पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों एवं व्यवसायियों को निर्देशित किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
शांति समिति बैठक में प्रमुख बिंदु:
✔️ त्योहारों को पारंपरिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील।
✔️ नागरिकों से होली में नशे से दूर रहने एवं कीचड़, हानिकारक केमिकलयुक्त रंगों का प्रयोग न करने की सलाह।
✔️ किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने हेतु ग्राम कोटवारों को निर्देशित किया गया।
✔️ दुकानदारों को अपने ग्राहकों की गतिविधियों पर नजर रखने और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह।
✔️ पुलिस अनुविभागीय अधिकारी l प्रतीक चतुर्वेदी ने विशेष रूप से अपील की कि मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाई जाए। यदि ऐसा किया जाता है तो संबंधित वाहन के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यह बैठक पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में तहसीलदार विवेक गोहिया, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा सहित विभिन्न ग्रामों के नव-निर्वाचित सरपंचगण, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण एवं ग्राम कोटवार उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।