पंडरिया विधायक भावना बोहरा का बयान: सड़क सुधार और पुल निर्माण के लिए करोड़ों का बजट स्वीकृत

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पंडरिया विधानसभा के 117.76 किलोमीटर सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए 71 करोड़ 72 लाख 22 हजार रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा, इन सड़कों पर दो बड़े पुलों के निर्माण के लिए 8 करोड़ 89 लाख रुपए का बजट भी मंजूर किया गया है।
विधायक भावना बोहरा ने कहा कि विष्णु देव सरकार के तहत पंडरिया में सड़कें और यातायात व्यवस्था मजबूत हो रही हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्यों का असर अब जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिख रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इन सड़कों के निर्माण और सुदृढ़ीकरण से पंडरिया की समृद्धि में और भी वृद्धि होगी और क्षेत्रीय विकास के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
यह योजनाएं पंडरिया के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी और क्षेत्रवासियों को बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी।