लायंस क्लब कवर्धा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की इन 10 महिलाओं को किया सम्मानित.. माना कि इस चमन को गुलिस्तां न कर सके, दो चार कांटें चुन लिए, निकले जहाँ से हम”–सुधीर जैन लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर जैन 10 मार्च सोमवार को नगर की आधिकारिक यात्रा पर आए। होटल अर्बन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से लायन सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने बहुत ही सरल शब्दों में एक शेर के माध्यम से लायनवाद की व्याख्या की-“माना कि इस चमन को गुलिस्तां न कर सके, दो चार कांटें चुन लिए, निकले जहाँ से हम।” उन्होंने कहा कि लायनवाद हमें सिखाता है कि हम अपनी क्षमताओं के भीतर रहकर कैसे अच्छे सेवाकार्य कर सकते हैं। उनके साथ डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रश्मि जैन, रीजन चेयरपर्सन राजेश चौरसिया व रीजन प्रथम महिला माया चौरसिया भी प्रवास पर आए।
प्रवास के दौरान अतिथियों ने लायंस पार्क, जेल के बाहर लायंस प्रतीक्षा कक्ष, सुधा वाटिका में लायंस वाटर कूलर व डॉ. बिसेन के हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर का अवलोकन किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की इन 10 महिलाओं को सम्मानित किया–जिले की प्रथम महिला वकील अंजना तिवारी, जिले की प्रथम महिला पत्रकार मेघा यादव, ग्रामीण इलाकों में स्वाभाविक एवं संस्थागत प्रसव में उल्लेखनीय कार्य करने वाली तीन महिलाएं मुमताज बेगम, अशोका भास्कर, गंगा बाई साहू, ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वावलंबन के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली निर्मला बाई साहू, इंद्रा बाई पटेल व गौसेवा वृद्धजन सेवा में योगदान के लिए संयोगिता सोनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना में अच्छे कार्य के लिए इंद्राणी कौशिक व रीना साहू। अतिथियों के साथ लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, जोन चेयरपर्सन सुशीला श्रीश्रीमाल, माइक्रो चेयरपर्सन नीरज मंजीत छाबड़ा, निवृत्तमान अध्यक्ष बीपी गुप्ता, सचिव हरीश गाँधी व कोषाध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता भी मंच पर विराजमान हुए।
प्रेमचंद व बीपी गुप्ता ने अपने संबोधन में क्लब के सेवाकार्यों की जानकारी दी। राजेश चौरसिया ने संबोधन में उपयोगी टिप्स देते हुए महेन्दर कौर छाबड़ा, सुनीता गुप्ता, डॉ. संगीता चौहान, सुहैल मिर्जा को सम्मानित किया। आखिर में रश्मि जैन ने नारी शक्ति की विशद व्याख्या करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। संचालन नीरज मनजीत ने किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सभी सदस्यों को लायन पिन लगाकर व प्रेमचंद को लायंस इंटरनेशनल के परिपत्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम में लायन आनंद दानी, संध्या दानी, धनसुख पटेल, डॉ. नरेश कुमार यदु, एमएल बांठिया, रेखराज मूंदड़ा, राखी मूंदड़ा, प्रभुसिंह राजपुरोहित, शेरसिंह पाली सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।