कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

मेघा यादव को लॉयंस क्लब कवर्धा ने किया सम्मानित – पत्रकारिता में नया कीर्तिमान ! कबीरधाम की महिला पत्रकार मेघा यादव को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान – मिर्ज़ा मल्टीमीडिया की बुलंद पहचान!

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम जिले की पहली महिला पत्रकार मेघा यादव को उनके उत्कृष्ट पत्रकारिता योगदान के लिए लॉयंस क्लब कवर्धा द्वारा भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। यह गौरवशाली सम्मान लॉयंस इंटरनेशनल के उच्च पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया, जिससे न केवल जिले, बल्कि प्रदेशभर में मेघा यादव की पहचान और प्रतिष्ठा को और मजबूती मिली। न्यूज़ रिपोर्टिंग, एंकरिंग और क्राइम रिपोर्टिंग जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी उन्होंने अपने साहस और निडरता से काम किया और खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित किया।

 

मिर्ज़ा मल्टीमीडिया से जिले की बुलंद आवाज़ आज मेघा यादव मिर्ज़ा मल्टीमीडिया के साथ जुड़कर न्यूज़ प्लस 36 की जिला ब्यूरो चीफ, डिजिटल – न्यूज़ प्लस 21 और सैटेलाइट प्लेटफार्म न्यूज़ 1 इंडिया की रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हैं। अब उन्होंने प्रिंट मीडिया में भी कदम रख दिया है और दैनिक छत्तीसगढ़ अखबार की कबीरधाम जिले की मुख्य रिपोर्टर के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगी |

लॉयंस क्लब कवर्धा द्वारा ऐतिहासिक सम्मान लॉयंस क्लब कवर्धा के इस भव्य कार्यक्रम में जिले के गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकारिता जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति रही। लॉयंस इंटरनेशनल के अधिकारियों ने मेघा यादव को सम्मानित करते हुए कहा कि वह जिले में महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज को नई दिशा दी है।

मेघा यादव – महिलाओं के लिए प्रेरणा आज, मेघा यादव के संघर्ष और समर्पण को देखकर जिले की कई अन्य महिलाएं भी पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उनके अद्वितीय योगदान और साहसिक कार्यों को देखते हुए उन्हें महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाना, उनकी प्रतिभा और मेहनत का सच्चा मूल्यांकन है।

इस सम्मान को प्राप्त कर मेघा यादव ने लॉयंस इंटरनेशनल के उच्च अधिकारियों, लॉयंस क्लब कवर्धा के अध्यक्ष प्रेमचंद जैन जी और सभी क्लब सदस्यों का हृदय से अपना आभार व्यक्त किया | इस कार्यक्रम में मिर्ज़ा मल्टीमीडिया की भी एक महत्वपूर्ण भूमिका रही, जो लगातार जिले में उच्च स्तरीय पत्रकारिता को बढ़ावा देने में अग्रणी है। मेघा यादव और मिर्ज़ा मल्टीमीडिया की यह उपलब्धि जिले की पत्रकारिता को नए आयाम देने वाली है।

 

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!