कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

चिल्फी घाटी में जाम लगने का सिलसिला जारी.. नहीं है कोई चिंता करने वाला.. जाम लगने के बाद जागते हैं प्रशासन..मुसाफिर है परेशान.. रात 10 बजे से लगा है 20 किलोमीटर तक जाम आवागमन पूरी तरह से बाधित..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

बोड़ला।चिल्फी घाटी में जाम लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है बीते 10 दिनों मे रात भर फिर सड़क बन रही है जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड में परेशान होना पड़ा है। नागमोड़ी में ट्रक में आई खराबी के कारण यह जाम लगा है. रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में आवागमन बाधित होने से 20 किलोमीटर दोनों ओर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. स 30 में खासकर चिल्फी घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लगने से इन मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को जबरदस्त समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है रात में घाटी क्षेत्र में अक्सर जाम लग जाया करता है जिससे लोगों को रात घाटी में ही गुजारनी पड़ती है इन मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों का शासन प्रशासन से कहना है कि कुछ करो सरकार! इसका कोई स्थाई विकल्प ढूंढना ही पड़ेगा नहीं तो इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को आपातकालीन सुविधा प्राप्त नहीं हो पाएगी

जाम लगने का कारण: चिल्फी घाटी में तीन अलग अलग जगहों पर ट्रक खराब होने के कारण बड़े और भारी वाहन निकलने में दिक्कत हो रही है. यही वजह है कि पुलिस ने सभी बड़ी वाहनों को रोक दिया है ताकि छोटी छोटी कार निकल सके लेकिन छोटी गाडियां भी नही निकल पा रही है। 

रात 10 बजे से लगा जाम

जाम गुरुवार रात 10 बजे से लगा हुआ है. 12 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी जाम नहीं खुल पाया है. पुलिस ने सभी बड़ी वाहनों को घाट से पहले ही रोक दिया है, जिसके चलते वन-वे खुला है.बमुस्किल छोटी गाड़ियां और यात्री बस को निकाला जा रहा है। इस जाम के चलते दोनों ओर लगभग 20 किलोमीटर तक बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है‌

गुरुवार रात में तीन अलग अलग जगहों पर ट्रक खराब होने के कारण जाम लग गया. पुलिस की टीम ने पूरी रात ड्यूटी देकर छोटे वाहनों के लिए बमुश्किल रास्ता बनाया भारी वाहनों को रास्ते से हटाने का प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही जाम खत्म हो जाएगा-उमाशंकर राठौर, चिल्फी थाना प्रभारी

जाम लगने का मुख्य कारण: चिल्फी घाटी में आए दिन जाम की स्थिति बन रही है, इसका प्रमुख कारण सड़क किनारे बनाई गई नाली है जिसके कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है और गाड़ियों किस साइड लेने में परेशानी होती है पहले नाली नहीं होने के कारण गाड़ियां कम सड़क के कम चौड़ी होने के बाद भी आसानी से साइड ले लिया जाता था जिससे जाम नहीं लगता था लेकिन नाली निर्माण के बाद लोग जाम से परेशान हो रहे हैं। 

एन एच 30 का कोई शॉर्टकट नहीं

रायपुर से जबलपुर जाने के लिए नेशनल हाईवे 30 के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है इसलिए इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को चिल्पी घाटी से होकर गुजरना ही पड़ेगा। जिले में यही एक मार्ग है जहां प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, जिसके कारण लोगों को इन परेशानियों से जूझना पड़ता है.

घाट में पुरानी वाहनों के ओवरलोड होने के कारण घाट चढ़ने के दौरान वाहन में खराबी आ जाती है. सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण अन्य बड़ा वाहन गुजर नहीं पाता. घाट के एक तरफ ऊंचा पहाड़ और दूसरी ओर सैकड़ों फीट गहरी खाई के कारण यहां रिस्क लेने की कोई गुंजाइश नहीं होती. यही कारण यहां जाम की स्थिति बन जाती है।

ट्रेलर और ट्रक भारी गाड़ियों का घाटी में एक-एक घंटे का वनवे करने से इस जाम से निजात पाया जा सकता है इस ओर शासन प्रशासन ध्यान दें

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!