कबीरधाम जिला पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू जी और उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी जी का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती ईश्वरी साहू और उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र वंशी का पदभार ग्रहण समारोह आज कवर्धा जिला पंचायत भवन में धूमधाम से आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्यगण, प्रशासनिक अधिकारी, और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
समारोह में ईश्वरी साहू ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण से कार्य करेंगी। साथ ही, कैलाशचंद्र वंशी ने उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते हुए सभी के सहयोग की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और आने वाले समय में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।