कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल ने दी प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं, जारी किया विभागीय आदेश”

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेषर पटेल ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की वे इस पर्व को भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं।
गौ सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए विभागीय आदेश में कहा गया है कि इस होली पर विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी प्रकार से गौ माता को कष्ट न पहुंचे। साथ ही, यह आदेश भी दिया गया कि गौवंश की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सभी लोग जागरूक रहें और उनका सही तरीके से पालन करें। विशेषर पटेल ने कहा कि होली के अवसर पर हम सभी को गौ सेवा के महत्व को समझते हुए एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।