कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

भोरमदेव सहकारी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना प्रबंध कमेटी का शीघ्र हो चुनाव – विजय धृतलहरे

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा -: लंबे समय से भोरमदेव सहकारी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाने में प्रबंध कमेटी का चुनाव नहीं होना दोनों कारखाना के लिए घातक साबित हो रहा है ! समाजिक कार्यकर्ता एवं नव नियुक्त आल इंडिया फेयर प्राइस साप डिलर फेडरेशन के सचिव विजय कुमार धृतलहरे ने मांग किया है पूर्व सरकार द्वारा चुनाव नहीं कराया गया वर्तमान सरकार द्वारा भी डेढ़ साल गुजर जाने के बाद भी शक्कर कारखाना प्रबंधन कमेटी का चुनाव नहीं करानें से दोनों कारखाना के लिए घातक दिखाई दे रहा है ! लगातार दोनों कारखाना में गड़बड़ियों का मामला उजागर हो रहा है साथ ही विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार का भी आरोप का सामना कारखाना में देखा जा रहा है सरदार वल्लभभाई पटेल जब से निर्माण हुआ है तब से आज तक सदस्यों के बीच में प्रबंध कमेटी का चुनाव नहीं कराया गया है जो कारखाना संचालित करने में नुकसान पहुंचा है ! उक्त कारखाना में लंबे समय से किसान व सदस्य सड़क की लड़ाई लड़ते देखा जा रहे हैं वहीं विभिन्न प्रकार के कारखाना में गड़बड़ी का मामला लगातार उजागर होते जा रहा है इसलिए दोनों कारखाना जिला के किसान के लिए बहुत विकास का एक मजबूत कड़ी उभर कर सामने कबीरधाम जिला के लिए दिखाई दिया है दोनों कारखाना को अच्छा से चलाना नितांत आवश्यक हो चुका है कबीरधाम जिला कृषि प्रधान जिला है और दोनों कारखाना होने से कबीरधाम जिला के किसानों के विकास के लिए बहुत ही बडी उपलब्धि है इस कारखाना को कबीरधाम जिला में चलाना बहुत ही किसानों के लिए हितकारी साबित होगी इसलिए प्रबंध कमेटी जितना जल्दी हो सके सरकार को चुनाव कराकर प्रबंध कमेटी के निगरानी में कारखाना को मजबूती के साथ संचालित किया जाए भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में प्रबंध कमेटी का चुनाव पूर्व में हो चुका है और परिणाम यह देखा गया प्रबंध कमेटी होने से मनमानी में कमी दिखाई देती है प्रशासनिक प्रबंधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल जब से बना है तब से शासन प्रशासन का प्रबंध रहा है इस कारण सरदार वल्लभभाई पटेल कारखाना में लगातार अनियमित की बातें सामने आती रही है परिणाम में रहा है सरदार वल्लभ भाई शक्कर कारखाना धीरे-धीरे कमजोर दिखाई देने लगी है विभागीय अफसर की माने तो यह कारखाना लंबे समय तक संचालित नहीं हो पा सकती क्योंकि इस कारखाना में ख़र्च अधिक आय कम दिखाई दे रहा है वैसे स्थिति में कारखाना को लंबे समय तक संचालित करना बहुत ही कठिन बताया जा रहा है इसलिए शीघ्र ही सदस्यों के बीच प्रबंध कमेटी का चुनाव कराकर कारखाना को बचाने का एक महत्वपूर्ण उपाय नजर दिखाई दे रहा है इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार और कबीरधाम जिला के उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा जी एवं पंडरिया विधायक भावना बोहरा जी से समाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार धृतलहरे ने गुजारिश किया है दोनों कारखाना में शीघ्र प्रबंध कमेटी का चुनाव कराकर कारखाना को भ्रष्टाचार मुक्त एवं बेहतर प्रबंधन कर क्षेत्र के किसानों के विकास में प्रमुख कड़ी कारखाना को मजबूती के साथ संचालित करने में विशेष रूप से रूचि दिखाएं और शीघ्र चुनाव कराकर दोनों कारखाना का प्रबंध सुचारू रूप से संचालित कारायें !

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!