जिला भाजपा महिला मोर्चा द्वारा G-20 कार्यक्रम किया गया

डॉ मिर्जा कवर्धा
डॉ मिर्जा कवर्धा
छ. ग.प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत जी के आह्वान व हमारे जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु तिवारी जी के नेतृत्व में जिला भाजपा महिला मोर्चा कवर्धा द्वारा भोरमदेव मंदिर परिसर के अंदर G_20 कार्यक्रम बड़े ही उत्साह से आयोजित की गई जिसमें रंगोली थीम बनाकर जिला अध्यक्ष मधु तिवारी जी, तथा जिला महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी, श्रीमती सुषमा चन्द्रवंशी जी ने उपस्थित सभी महिलाओं को अपने वक्तव्य में सबसे पहले G_20 कार्यक्रम के विषय मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी फिर हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दुर्गामी सोच “वसुधैव-कुटुम्बकम”की सराहनीय करते हुए G-20 को हम सबके लिये मूल मंत्र बताये हैं साथ ही ये “एक धरती एक परिवार हैं और इस मंच का केवल एक ही बड़ा मकसद अर्थिक सहयोग है इतना ही नही स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर भी बातचीत करता है आप सब को ज्ञात हो इसके केंद्र में आर्थिक भारत की G-20प्राथमिकताओं में समावेशी न्यायसंगत, और सतत विकास, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा,और वैश्विक खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा, और अन्य भी शामिल हैं आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला भाजपा महिला मोर्चा “जिलाध्यक्ष” श्रीमती मधु तिवारी जी जिला महिला मोर्चा “महामंत्री” श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी जी श्रीमती सुषमा चन्द्रवंशी जी शिव कुमारी यादव जिला उपाध्यक्ष श्रीमती तारा देवी मरकाम श्रीमती ज्योति चन्द्राकर जिला मंत्री श्रीमती राजकुमारी जायसवाल शैल वैष्णव जी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।