लायंस क्लब का पारिवारिक होली मिलन समारोह सम्पन्न.. होली के रंगों की तरह लायंस के जीवन में समृद्धि के रंग भरे रहें..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। हर वर्ष की तरह इस बार भी लायंस क्लब ने 16 मार्च को जी श्याम पैलेस में अपना पारिवारिक होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के प्रमुख सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित हुए। समारोह का शुभारंभ लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, माइक्रो चेयरपर्सन नीरज मंजीत छाबड़ा, जोन चेयरपर्सन सुशीला श्रीश्रीमाल, सचिव हरीश गांधी, कोषाध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, वरिष्ठ महिला लायन महेन्दर छाबड़ा और डॉ. संगीता चौहान द्वारा मंच पर आकर किया गया।
समारोह में नगाड़ों की ध्वनि पर बीपी गुप्ता और रेखराज मूंदड़ा ने फाग गीत और कुछ फिल्मी गानों का आनंद लिया, जिससे उपस्थित सभी सदस्य रंगों के साथ होली का जश्न मनाने लगे। लायन महिलाओं ने भी नगाड़ों की धुन पर होली के रंगों का उत्सव मनाया। लायन अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, नीरज, सुशीला, हरीश और संगीता ने अपने सम्बोधन में लायंस परिवार को होली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस होली के रंगों की तरह उनका जीवन हमेशा खुशियों, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-शांति से भरा रहे। बीपी गुप्ता ने होली के पवित्रता और प्रेम का महत्व बताते हुए सभी लायंस परिवार को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान रेखराज मूंदड़ा और राखी मूंदड़ा के नेतृत्व में लायंस को कई मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया। यह कार्यक्रम लायंस इंटरनेशनल के सिग्नेचर प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में सौहार्द और मेलजोल बढ़ाना है। समारोह में आनंदप्रकाश दानी, संध्या दानी, घनश्याम गुप्ता, डॉ. नरेश कुमार यदु, दुर्गेश केशरवानी, राजेन्द्र ठाकुर, रवि सोनी, देवदत्त ठाकुर, बीपी शर्मा, शेरसिंह पाली, प्रीतम चरखा, अजय गुप्ता सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।