राजा योगेश्वर राज सिंह जिला गोंड समाज सेवा समिति के पुनः जिला अध्यक्ष मनोनीत

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जिला गोंड समाज सेवा समिति कबीरधाम के नवीन प्रबन्ध कार्यकारिणी के पुनर्गठन हेतु आम सभा का आयोजन 20/04/2025 दिन रविवार को आदिवासी मंगल भवन कवर्धा में हुआ lआम सभा में जिला महासचिव डॉ संतोष धुर्वे ने अपने कार्यकाल विगत तीन वर्षों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आय व्यय लेखा जोखा प्रस्तुत किया l आम सभा में आय व्यय का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया l
पश्चात नवीन प्रबंध कार्यकारिणी के पुनर्गठन की प्रक्रिया किया प्रारंभ हुआ जिसमें राजा योगेश्वर राज सिंह जी को उपस्थित सभी सगा समाज , व समाज प्रमुखों ने सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष मनोनीत किया l
जिला गोंड समाज में हर्ष का माहौल सभी समाज प्रमुखों ने दी बधाई l आम सभा में मुख्यरूप से कवर्धा युवराज मैकलेश्वर राज सिंह जी , जमींदार तारकेश्वर मरकाम ,सी आर राज साहब ,मनोहर धुर्वे, नंदलाल मरावी,,अमर सिंह खुसरे, गजराज टेकाम ,प्रभाती मरकाम, नेकलाल मरावी, फेरुराम मरकाम, हेमंत ठाकुर , नरेंद्र धुर्वे,सुखनंदन धुर्वे, मुखी राम, दयावंत मरावी,कमल धुर्वे, पुरन धुर्वे,नारायण लाल मकाम, गोपाल सिंह खुशरों ,इतवारी,रमेश मरकाम,भाना ध्रुव,बाबू राम धुर्वे,संतोष ईश्वरी धुर्वे,मरावी,मनीराम छेदवी, कमल नेताम सरजू मरावी,कार्तिक मरकाम,गीता मरावी, मीनाक्षी आसकरण धुर्वे,मानकुंवर धुर्वे, राजकुमारी धुर्वे,भगवती मरकाम,चमेली मंडावी, लक्ष्मी मकाम,हेमलता धुर्वे,रोशनी मेरावी, सुनीता कुंजाम ,कल्पना मरावी,संतोषी नेताम, सोनी नेताम,रेवती धुर्वे, भारती धुर्वे,रोहित कुमार धुर्वे प्रो शिवराम सिंह श्याम,दिलीप कुमार धुर्वे, लवकुमार परस्ते, दामोदर ,सोनऊ राम धुर्वे, ,उत्तम नेताम,कोमल मरकाम ,सहित सैकड़ों की संख्या में गोंड समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे l