कैलाश चंद्रवंशी ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पद संभालते हुए परिवार सहित की पूजा-अर्चना

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
जिला पंचायत उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने के बाद कैलाश चंद्रवंशी जी ने जिला पंचायत कक्ष में सपरिवार पूजा पाठ किया और ईश्वर का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने नये दायित्व को निभाने के लिए अपने समस्त सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
कैलाश चंद्रवंशी जी ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आप सभी के विश्वास और आशीर्वाद से मुझे यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। मैं अपनी पूरी निष्ठा और मेहनत से इस जिम्मेदारी को निभाऊंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा अपने क्षेत्रवासियों की सेवा में तत्पर रहेंगे और उनके हर एक मुद्दे को गंभीरता से उठाने का प्रयास करेंगे।
कैलाश चंद्रवंशी ने यह भी सुनिश्चित किया कि जिला पंचायत के माध्यम से विकास कार्यों को गति दी जाएगी और सभी लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। पूजा अर्चना के दौरान उन्होंने सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया और उम्मीद जताई कि उनका मार्गदर्शन एवं सहयोग हमेशा मिलता रहेगा।