प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च के दौरे की तैयारी को लेकर जिला भाजपा की वृहत बैठक संपन्न.. जिले से जाएंगे 5000 कार्यकर्ता – जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्टा में होने वाले प्रवास और विशाल सम्मेलन को लेकर कवर्धा जिला भाजपा की एक वृहत बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कवर्धा जिला भाजपा संगठन प्रभारी दिनेश गांधी, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी ,जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, कैलाश चंद्रवंशी, रामकुमार भट्ट, अनिल ठाकुर, जसविंदर बग्गा, नीतेश अग्रवाल, बीरेंद्र साहू, संतोष पटेल, क्रांति गुप्ता, रूपेश जैन, बरसाती वर्मा, रोशन दुबे,सुरेश दुबे, मनीराम साहू, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी,पवन जायसवाल सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे. जिला प्रभारी दिनेश गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि त्रि स्तरीय पंचायती राज तथा नगरीय निकाय चुनावों में मिली ऐतिहासिक सफलता से हम सबकी जवाबदारी और बढ़ गई है. अब पंच से पार्लियामेंट तक हमारी सरकार होने से लोगों की अपेक्षाएं भी बढ़ेंगी और हमें अब ज्यादा काम करके लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है. गांधी ने मंडल अध्यक्षों को तय समय सीमा में पार्टी केन्द्रों को करने का ढंग भी समझाया.
जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने अपने उद्बोधन में सक्रिय सदस्यता, मंडल की कार्यकारिणी गठन एवं विभिन्न पार्टी कार्यों को जिम्मेदारी के साथ तय समय में करने की बात कही. चंद्रवंशी ने पार्टी पदाधिकारियों के सामने आगामी 30 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए उसमें शामिल होने और जिले का लक्ष्य पूरा करने का आव्हान किया.
कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी ने बनाए मंडल प्रभारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्टा में हो रहे विशाल सम्मेलन की सफलता एवं जिले को मिले लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला संगठन द्वारा जिले के 14 मंडलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जो 25 एवं 26 मार्च को अपने प्रभार वाले मंडलों में कार्यकर्ता बैठक कर योजना रचना तैयार करेंगे.
जिला भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला पंचायत के सदस्य, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला पदाधिकारी, जनपद पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.