जिला चिकित्सालय में किया जा रहा प्रत्येक सप्ताह मोतियाबिंद ऑपरेशन ,अब तक कुल माह मई में 24 मरीजों का किया गया मोतियाबिंद आपरेशन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 22 मई 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय में प्रत्येक सप्ताह मोतियाबिंद का आपरेशन किया जा रहा है। सीएमएचओ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सूजॉय मुखर्जी ने बताया कि नजर धुंधली होने के कारण मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों को विशेष छः मीटर से दूरी से दिखाई देने में परेशानी, एक वस्तु डबल दिखाई दे उम्र चालिस वर्ष से अधिक हो तो वह अस्पताल आकर अवश्य जॉच कराये।
रेटिना विशेषज्ञ डॉ मोनिस सक्सेना के द्वारा आज कुल 32 ऑख के मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 04 मरीजों को रेटिना संबंधित दोष पाया गया जिसे आवश्यक सलाह दिया गया। सिविल सर्जन डॉ महेश सूर्यवंशी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रत्यके सप्ताह सोमवार एवं गुरूवार को ऑखों की जॉच कर मोतियाबिंद वाले मरीजों को भर्ती कर मंगलवार एवं शुक्रवार को आपरेशन किया जा रहा हैं। अब तक कुल माह मई में 24 मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन किया जा चुका है। जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ क्षमा चोपड़ा के द्वारा मोतियाबिंद का आपरेशन किया जा रहा है। नेत्र सहायक अधिकारी अश्वनी शर्मा एवं स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।