कबीरधाम (कवर्धा)

*अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया एक आरोपी* *आरोपी के कब्जे से 32 पौवा (5.760 बल्क लीटर)देशी प्लेन शराब एवं एक हीरो स्प्लेंडर वाहन किया गया जप्त* *शराब एवं जप्त वाहन की कीमत करीबन 27000 रु.*

Editor In Chief
डॉ मिर्जा

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज कुमार पटेल द्वारा पंडरिया अनुभाग के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर पंडरिया अनुविभाग के समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 02/11/2022 को देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना मिला की पंडातराई का वीरेंद्र जांगड़े अपने मोटरसाइकिल में अवैध रूप से शराब लेकर पंडातराई की ओर जा रहा है,सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर तत्काल रौहा दाल मिल पास नाकाबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो पूछताछ पर अपना नाम वीरेंद्र जांगड़े पिता ईश्वर जांगड़े उम्र 38 वर्ष पता कोयलारी कापा पंडातराई बताया आरोपी से तलाशी लेने पर सफ़ेद बोरी से 16 पौवा प्लेन शराब एवं गाड़ी की डिक्की से 16 पौवा प्लेन शराब कुल 32 पौवा(5.760 बल्क लीटर) देसी प्लेन शराब बरामद हुआ एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त किया गया..एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.316/22 धारा 32 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि. नरेन्द्र सिंह, आर. द्वारिका चंद्रवंशी,राजू चंद्रवंसी का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!