कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

पीएम आवास का महा गृह प्रवेश, 12 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों ने एक साथ किया गृह प्रवेश.. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से पूरा हुआ हजारों परिवारों का सपना

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 30 मार्च 2025 / चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर कबीरधाम जिले के 12,127 ग्रामीण परिवारों का गृह प्रवेश हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत यह सामूहिक गृह प्रवेश उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  विजय शर्मा के प्रयासों से संभव हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बिलासपुर के मोहभट्ठा में महा गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर के लाखों हितग्राही अपने नव-निर्मित आवासों में गृह प्रवेश किए। इस दौरान नए हितग्राहियों को आवास स्वीकृति के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य लगातार प्रगति पर है। सरकार के प्रयासों से हजारों परिवारों को सुरक्षित और पक्के घर की सौगात मिल रही है। इस योजना से जिले के हजारों ग्रामीणों के सपने पूरे भी रहे है।  

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों पर एक नजर

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कबीरधाम जिले को 42,705 आवासों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसमें से 34,871 आवास स्वीकृत किए गए। अभी तक 25,171 हितग्राहियों को पहली, 16,410 हितग्राहियों को दूसरी, और 5,391 हितग्राहियों को तीसरी किस्त जारी की जा चुकी है। इनमें से 9,299 आवासों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है। प्रतिदिन सैकड़ों आवासों का निर्माण पूरा हो रहा है, जिससे हजारों परिवारों का आशियाने का सपना साकार हो रहा है।

विकासखंडवार सामूहिक गृह प्रवेश की स्थिति

कबीरधाम जिले के चारों जनपद पंचायतों में बड़ी संख्या में हितग्राही गृह प्रवेश किए

जनपद पंचायत बोड़ला – 1,272 परिवार

जनपद पंचायत कवर्धा – 3,207 परिवार

जनपद पंचायत पंडरिया – 3,341 परिवार

जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा – 2,807 परिवार

प्रधानमंत्री के हाथों हितग्राहियों को मिला सम्मान

जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले के 12,127 परिवारों ने एक साथ गृह प्रवेश किया, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम पंचायत सिंघानपुरी के हितग्राही श्रीमती धनकुँवर बैगा एवं श्री दल्लूराम बैगा को आमंत्रित किया गया था। महागृह प्रवेश उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री जी ने उन्हें आवास की चाबी भेंट कर सम्मानित किया।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!