कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

खप्पर यात्रा को लेकर पुलिस सतर्क – हुड़दंग, हूटिंग, और मार्ग में अवरोध करने वालों को सख्त चेतावनी

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

नवरात्रि पर्व के अवसर पर कवर्धा नगर में पारंपरिक रूप से निकलने वाली “खप्पर यात्रा” को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। यात्रा को शांति, मर्यादा और धार्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न कराने हेतु आज थाना कोतवाली कवर्धा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में आयोजन अपर कलेक्टर विनय पोयम, एसडीओपी कवर्धा  कृष्ण कुमार चंद्राकर, तहसीलदार कवर्धा  परमेश्वर मंडावी, परमेश्वरी मंदिर और चांदी मंदिर खप्पर समिति, नगर पालिका प्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही। बैठक में यात्रा के रूट, सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और पिछले वर्षों में हुई घटनाओं के मद्देनजर सख्त रणनीति बनाई गई।

यात्रा की गरिमा बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही तय

पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि— यह खप्पर यात्रा आस्था और परंपरा की प्रतीक है। इसमें खप्पर के मार्ग में बाधा डालना, हूटिंग करना, नारेबाज़ी करना या जानबूझकर मार्ग में आकर व्यवधान उत्पन्न करना—यह केवल अपमानजनक नहीं, दंडनीय अपराध भी है। ऐसे तत्वों को चिन्हित किया जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।  

जो युवक देवी की अगुवाई में निकलने वाली खप्पर यात्रा को बाधित करेंगे, उन्हें सीधे हिरासत में लिया जाएगा। कोई यह न समझे कि भीड़ में छिपकर वह बच जाएगा — इस बार CCTV, ड्रोन कैमरे, बॉडी वॉर्न कैमरा और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी पल-पल की निगरानी में रहेंगे।

अभी हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कुर्सियाँ तोड़ने और उपद्रव मचाने वालों पर पुलिस द्वारा कठोर कार्यवाही की गई थी। कबीरधाम पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर खप्पर यात्रा में किसी ने हुड़दंग या अव्यवस्था फैलाई, तो उसी सख्ती से काम लिया जाएगा। कोई रियायत नहीं मिलेगी।

क्या नहीं करना है

– यात्रा मार्ग में खड़े होकर रास्ता रोकना  

– देवी की अगुवाई में चल रहे जत्थे को रोकना या पास जाकर फोटो/वीडियो लेना  

– हूटिंग, शोर, नारेबाज़ी या अभद्र भाषा या व्यवहार  

– खप्पर लेकर चलने वाली देवी पर कोई टीका-टिप्पणी या मज़ाक  

– वाहन से तेज़ हॉर्न या जानबूझकर ध्वनि प्रदूषण इनमें से किसी भी कृत्य पर तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

कबीरधाम पुलिस समस्त नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं से अपील करती है कि वे खप्पर यात्रा की मर्यादा और धार्मिक भावना को समझें और उसका सम्मान करें। अगर आपके आसपास कोई अव्यवस्था फैलाने का प्रयास करे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

आस्था की राह में अराजकता फैलाने वाले अब सावधान हो जाएँ— खप्पर यात्रा कोई शो या तमाशा नहीं है। खप्पर के मार्ग में खड़े होकर हुड़दंग करना, चिल्लाना, या कोई भी अनुचित हरकत अबकी बार सीधी हिरासत की ओर ले जाएगी। इस बार कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी — सिर्फ कार्रवाई होगी।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!