कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

माँ शाकम्बरी के8 आशीर्वाद से पटेल समाज निरन्तर विकास की ओर अग्रसर ,,रविन्द्र वैष्णव

Editor in chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

विकासखंड छुरिया के ग्राम घोटिया में धूमधाम से कलश यात्रा निकालकर शाकम्बरी जयन्ती मनाई गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया नैन सिह पटेल अध्यक्ष पटेल कोसरिया समाज छुरिया राज रामजी पटेल अध्यक्ष डोगरगावं एस कुमार सिन्हा पावर लाल सिन्हा सालिक राम सिन्हा क्षत्रपाल पटेल आर के वर्मा सर भुवन पटेल जनमेजय पटेल दरबार पटेल राजकुमार मिश्रा भुखन धनकर की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ साथ ही रविन्द्र वैष्णव ने समाज के स्वजातीय बंधुओं को सम्बोधित करते हुए की हमे समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और संगठित होकर समाज का विकास करने की जरूरत है आयोजन को कोसरिया पटेल समाज के नैन सिह पटेल में समाज के पदाधिकारियों को संबोधित करते कहा कि हमे अपने व्यसाय को औऱ सजगता लाये जिससे समाज के व्यक्ति आर्थिक स्थिति सुधरेगी जिससे समाज का विकास संभव है कार्यक्रम स्वजातीय श्री अनस पटेल ,बुधारू पटेल,पारस सिन्हा ,मन्नू पटेल,दरबार पटेल, हसन पटेल,नरेश पटेल,जितेन्द्र पटेल,राधेलाल पटेल,रामाधीन पटेल,तुलाराम पटेल,हरी पटेल,मनसिज पटेल,आत्मा राम पटेल,संतोष पटेल,ओमकार पटेल,पुरषोत्तम पटेल,गोपाल पटेल,कीर्ति राम पटेल,प्रीत राम पटेल,

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!