छत्तीसगढ़राजनांदगांव
संभागायुक्त दुर्ग द्वारा जिला पशुचिकीत्सालय का प्रतः 9 बजे अचानक निरक्षण

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;-दाऊ वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति और दुर्ग संभाग के आयुक्त द्वारा आज प्रातः 9 बजे समृद्धि बाज़ार के पास स्थित पशु चिकित्सालय दुर्ग का अचानक निरीक्षण किया गया. समय पर नहीं आने के कारण श्री आर के देवांगन सहायक ग्रेड 3 को निलंबित करने संचालक वेटेनरी महाविद्यालय अँजोरा को निर्देशित किया और 8 अन्य अनुपस्थित को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उन्होंने सोनोग्राफी , एक्स रे , ओ पी डी , ओ टी सहित सभी सुविधाओं की जानकारी लिया एव साफ़ सफ़ाई के साथ सोनोग्राफी मशीन की फ़िल्म की प्रिंटिंग व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया.
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा