श्री राम जानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में पहुँचे मैंकलेश्वर राज सिंह, श्रद्धालुओं को मिला दिव्य प्रवचन व आशीर्वाद..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
ग्राम मदमदा बम्हनी में आयोजित श्री राम जानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा श्री राम चरित मानस महायज्ञ का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मैंकलेश्वर राज सिंह युवराज साहब विशेष रूप से पहुंचे और श्रद्धालुओं को अपने विचारों से प्रेरित किया।
महायज्ञ में अनंत विभूषित हनुमत द्वार पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य स्वामी श्री धीरेंद्र आचार्य जी महाराज (चित्रकूट, उत्तर प्रदेश) ने भक्तों को अध्यात्म और धर्म की गहराइयों से जोड़ते हुए दिव्य प्रवचन दिया। वहीं, मानस कोकिला सुधा पांडे जी (वाराणसी, उत्तर प्रदेश) ने श्रीरामचरितमानस की मधुर चौपाइयों और भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया।
गणेश नाथ योगी (सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम तिवारी नवागांव लिमो पंचायत), ग्रामवासी व क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में इस आयोजन में उपस्थित रहे। इस पावन आयोजन में भक्तों ने प्रवचन व आशीर्वचन के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।