कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
चौकी प्रभारी पाटिल की शत प्रतिशत मतदान कराने की अभिनव पहल ,क्षेत्र के लोग भी कर रहे है उनके इस अभिनव पहल की तारीफ

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले एक दामपुर पुलिस चौकी है। इस चौकी के प्रभारी रघुवंश पाटील है। उन्होंने अपने क्षेत्र में आगामी निर्वाचनों में शत प्रतिशत मतदान करने और भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने और इस वर्ष 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों को मतदान सूची में नाम जोड़ने और मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एक अभियान चला रहे है। वाहन चेकिंग के दौरान वे लोगो को समझाईश भी दे रहे है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोकतंत्र के महापर्व में स्वत्रंत, निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अपील भी कर रहे है। उनकी यह वीडियो वायरल हो रही है। इस पहल की तारीफ भी हो रही है।