हनुमान जयंती पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की विशेष पूजा-अर्चना, महाआरती में हुए शामिल.. जनप्रतिनिधियों के साथ खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे,प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 12 अप्रैल 2025। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आज छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के ऐतिहासिक व आस्था के प्रमुख केंद्र खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धा और भक्ति के साथ मंदिर में महाआरती में शामिल हुए तथा प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित अनेक पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों ने भी हनुमानजी की आराधना में भाग लिया और पूजा-अर्चना कर प्रदेश के कल्याण के लिए प्रार्थना की।
पूजा-पाठ के बाद मंदिर परिसर में विशेष महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए। महाआरती के दौरान पूरा मंदिर परिसर जय बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठा और भक्तिभाव से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्र विजय शर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमानजी की आराधना से शक्ति, साहस और संकल्प की भावना प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि खेड़ापति हनुमान मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि जनआस्था का प्रतीक है, जहां श्रद्धालुजन आकर आत्मिक शांति का अनुभव करते हैं। उन्होंने सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में सद्भाव, शांति और विकास की भावना को मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया।
हनुमान जयंती के इस पावन पर्व पर मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। स्थानीय प्रशासन एवं मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी। उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले का खेड़ापति हनुमान मंदिर जनआस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है, जहां प्रत्येक मंगलवार एवं विशेष पर्वों पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।