ग्राम बरबसपुर में आयोजित तीन दिवसीय संत समागम मेला एवं सतनामी समाज सम्मेलन में शामिल हुए युवराज मैंकलेश्वर राज सिंह..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
ग्राम बरबसपुर, विकासखंड कवर्धा में आयोजित तीन दिवसीय संत समागम मेला एवं सतनामी समाज सम्मेलन के समापन अवसर पर युवराज साहब मैंकलेश्वर राज सिंह जी का आगमन हुआ। समाजजनों ने उत्साहपूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाजों से युवराज साहब का स्वागत किया।
समारोह की शुरुआत में युवराज साहब ने गुरु घासीदास बाबा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित संतजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास जी ने जो सत्य, अहिंसा और समानता का मार्ग दिखाया है, वह आज के समय में और भी प्रासंगिक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बाबा जी के आदर्शों पर चलकर समाज में शांति और सद्भाव कायम रखें।
इस अवसर पर बरबसपुर के राज महंत रूपचंद मोहले पंचू, भजन, शिव, किशन बंजारे, समाज के अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। समापन समारोह ने समाज में एकजुटता, श्रद्धा और संस्कृति के महत्व को एक बार फिर से उजागर किया।