कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अग्निवीर बढ़ा रहे देश का सम्मान : डॉ. वीरेंन्द्र साहू

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। आर्मी ग्रुप द्वारा अग्निवीर के लिए चयनित युवाओं का एक सम्मान समारोह स्वामी करपात्री स्टेडियम में रविवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला पंचायत कवर्धा के सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू तथा जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष गणेश तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों द्वारा अग्निवीर के लिए चयनित युवाओं का बकायदा माल्यपार्पण तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत कवर्धा के सभापति डा. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का दिन है।

हम यहां एकत्र हुए हैं उन युवाओं के सम्मान में, जिन्होंने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में चयनित होकर न केवल अपने परिवार, बल्कि अपने गांव, समाज और देश का नाम रोशन किया है। श्री साहू ने कहा कि आप सभी अग्निवीरों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के बल पर यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आपने साबित कर दिया कि यदि इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। आप अब सिर्फ अपने परिवार के नहीं, बल्कि भारत माता के सपूत हैं। आप भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जो न सिर्फ एक नौकरी है, बल्कि एक सेवा, समर्पण और बलिदान का प्रतीक है। आपकी यह यात्रा अब देश सेवा की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि मैं आपके माता-पिता और परिवारजनों को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने आपका साथ दिया, आपका हौसला बढ़ाया और इस मुकाम तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष गणेश तिवारी ने कहा कि अन्निवीर योजना ने युवाओं को देश भक्ति और देश सेवा का अवसर प्रदान किया है। उन्होने युवाओं से इस सेवा से जुडऩे का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन हीरालाल शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में आर्मी ग्रुप के कोच सुनील सरोज,ग्रुप के अध्यक्ष पोखराज पाली, उम्मेश्वर साहू, भरत व अग्निवीर में चयनित उम्मीदवार के परिजन सहित आर्मी ग्रुप के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!