आदिवासी पैकरा कंवर समाज भवन का लोकार्पण अध्यक्ष गीता घासी साहू ने किया

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
राजनांदगांव।खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोलिहालमती, परिक्षेत्र कुमरदा में आदिवासी पैकरा कंवर समाज भवन का लोकार्पण किया गया। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू के मुख्य अतिथि में कंवर समाज का लोकार्पण किया गया। ललिता कंवर सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव ,मिथिलेश दुबे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा ,मनीष त्रिपाठी मंत्री मंडल भाजपा छुरिया ,प्यारे मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत कोलिहालमती ,पित लाल चंद्रवंशी सेवानिवृत्त प्राचार्य, गजेंद्र चंद्रवंशी आर आई, महेश चंद्रवंशी फूलचंद चंद्रवंशी,लता बाई चन्द्र वंशी, देश बाई चंद्रवंशी ,शोभित राम चंद्रवंशी ,सुकलराम , चंद्रभान साहू, गुलाब साहू ,लखन साहू, महाजन चंद्रवंशी ,उजाला राम चंद्रवंशी, बालचंद चंद्रवंशी, ईश्वर बांधे एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने आदिवासी पैकरा कंवर समाज भवन निर्माण के लिए 4 लाख की स्वीकृति प्रदान स्वीकृति प्रदान की थी जिसकी लोकार्पण किया गया।जिससे हर्ष व्यक्त करते हुए आदिवासी सामाजिक बंधुओं ने समाज के लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को आशीर्वाद दी और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा