ट्यूबवेल केबल वायर चोरी एवं चोरी किये गये सामान क्रय करने वाले पर कवर्धा पुलिस की कार्यवाही

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
प्रार्थी निलेश पटेल पिता बेलासु पटेल उम्र 24 साल साकिन छिरहा थाना कवर्धा एवं प्रार्थी जगाती राम पटेल पिता अंतूराम पटेल उम्र 38 साल साकिन छिरहा थाना कवर्धा थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.04.2024 को छिरहा खार स्थित ट्यूचवेल के केबल वायर जुमला किमती-17,600 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कवर्धा में तत्काल अपराध क्रमांक 302/2024 धारा 454,380,34 भादवि एवं अपराध क्रमांक 303/2024 घारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर जांच पतासाजी विवेचना में लिया गया, जन आस्थाओ को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक/काईम) प्रतीक चतुर्वेदी के द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर आरोपी पतासाजी हेतु एक विशेष टीम गठित किया गया टीम द्वारा आसपास पतासाजी दौरान पता चला कि अपचारी बालको द्वारा छिरहा खार में ट्यूबवेल वायर को चोरी करना पाया गया जिसे विधिवत पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना एवं चोरी किये गये सामान को कवाड़ी का धंधा करने वाले इदरिश खान पिता रफीक खान उम्र 25 साल साकिन आदर्श नगर कवर्धा के पास विक्रय करना बताया जिन्हे अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी गये सामान को खरीदने की बात स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 411,34 भादवि जोड़ी गई है।
प्रकरण में आरोपी इदरिश खान पिता रफीक खान उम्र 25 साल साकिन आदर्श नगर कवर्धा एवं अपचारी बालक के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। भविष्य में पूरे जिले में किसी भी प्रकार की चोरी या अन्य वारदात में शामिल होने पर कवर्धा पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच कर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी-सउनि-बंद सिंह मेरावी, प्र.आर. राजपाल धुर्वे, संजय सागर आर०-गोपाल ठाकुर, अजय वैष्णव, लक्ष्मण सिंह, मनोज साहू, भोला सिंह मरकाम, बिरेन्द्र साहू, लवनित सिंह
312