कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

स्वामी करपात्री स्कूल मैदान में मतदाता जागरूकता का होगा अनोखा और अनूठा आयोजन, तीन स्तर पर होगा मतदाताओं का सम्मान, मानव श्रृख्ला बनाकर देंगे “चुनाव का पर्व, देश का गर्व“ का संदेश, भारतीय मानचित्र निर्माण के साथ स्वीप कार्यक्रम का विविध आयोजन 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 01 अप्रैल 2024। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र-06 के कबीरधाम जिले में लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम में अंतर्गत मतदाता जागरूकता का अलग-अलग कार्यक्रम किया जा रहा है। इस तारतम्य में 02 अप्रैल मंगलवार को कवर्धा के स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम में सुबेरे 6.30 बजे जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर आमागी 26 अप्रैल को होने वाले लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए संदेश दिया जाएगा। इस मतदाता जागरूकता के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक मतदाताओं को मतदान की प्राक्रिया में भागीदारी निभाने के लिए जागरूकता के अलग-अलग संदेश भी दिए जाएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जनमेजय महोबे ने स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान को “चुनाव का पर्व, देश का गर्व“ की थीम पर आधारित विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर  महोबे ने स्वीप कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त बैठक लेकर 02 अप्रैल मंगलवार को आयोजित होने वाले मतदाता जागरूकता अभियान की तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

 बैठक में बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वामी करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम कवर्धा में स्काउड गाईड, एनसीसी और एनएसएस सहित आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े हुए कार्यकर्ता और समाज कल्याण से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा मतदाता जागरूकता का अनूठा आयोजन किया जाएगा। इस अनूठे आयोजन में विशाल चित्र भारतीय मानचित्र का निर्माण किया जाएगा। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए स्लोगन “चुनाव का पर्व, देश का गर्व“ की थीम पर अलग-अलग आयोजन भी किए जाएंगे। सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ तीन स्तरों पर मतदाताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। जिसमें दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और नव वधु मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ  संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तर, विकासखंड, जनपद, तहसील और ग्राम स्तर पर भी नियमित रूप से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!