कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अगर होती मौत.. तो जिम्मेदार होता कौन..? बिजली के पोल से गिरने से अप्रशिक्षित लाइनमैन का टूटा हाथ पैर..जिला अस्पताल में भर्ती.. पंडरिया विद्युत विभाग के कानून कायदा बताने वाले डी (EE) विभाग की लापरवाही से बचाने के लिए दे रहे गोलमोल जवाब जांच के नाम पर कर रहे खाना पूर्ति.. पढ़े पूरी ख़बर देखें वीडियो.. अप्रशिक्षु लाइनमैन ने सुनाया अपना पूरा दुखड़ा..👇🏻👇🏻

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

बता दे की घटना दिनांक 24/07/24 पंडरिया क्षेत्र के ग्राम कांपादाह भईसबोड का मामला है फिर से एक बार पंडरिया विद्युत विभागके D (EE) और उनके नीचे के अधिकारियों के घोर लापरवाही नजर आते दिख रहा है दूसरों को ज्ञान बांटने वाले पंडरिया DE अपने ही विभागीय मामले में फसते नजर आने के कारण से कार्यवाही की जांच होने का बहाना बना रहे हैं और विभागीय खाना पूर्ति कर रहे हैं। 

बता दे की चंद्रभूषण कश्यप एक अप्रशिक्षित लाइनमैन है जिसके साथ एक प्रशिक्षित लाइनमैन भी था जो विद्युत फाल्ट आ जाने की वजह से उस लाईन को बनाने के लिए सब स्टेशन से ऑपरेटर के द्वारा लाइन बंद कर सुधार कार्य कराया जाना था एक प्रशिक्षित लाइनमैंन ने अप्रशिक्षित लाइनमैन चंद्रभूषण को बिना किसी सुरक्षा के जैसे की सीट बेल्ट, गलप्स ,डिस्चार्ज राड के बिना ऊपर खंबे में चढ़ा दिया गया विद्युत लाइन सुधारने के लिए..जबकि विद्युत बंद करने की सूचना विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों को दिया गया था कि जब तक फॉल्ट सुधर नहीं जाता तब तक सब स्टेशन से इस लाइन में विद्युत प्रवाह ना करने का संचना दिया गया था लेकिन फॉल्ट सुधारते समय अचानक से विद्युत का प्रवाह होता है करंट तार में आता है और उस करंट के झटके से चंद्रभूषण कश्यप ऊपर खंभे से नीचे जमीन पर गिर जाता है जिसके कारण से उसके दोनों पैर की हड्डियां एक हाथ में फ्रैक्चर और पूरे पंजों की उंगलियों में फैक्चर दिखाया जाता है एक प्रकार से विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के लापरवाही के चलते एक व्यक्ति का जान जाते-जाते बच गया लेकिन अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती या उसकी जान चली जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता..?

इस विषय को लेकर जब न्यूज प्लस 36 की टीम में पंडरिया विद्युत विभाग के डी से बात किया और जानकारी चाहा तो उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है अभी मैं कुछ भी नहीं बता पाऊंगा क्या ऐसे जवाबदार अधिकारी का इस प्रकार से जवाब देना यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं अपने और विभागीय गलतियों को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है आपको बता दे ऐसे ही बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों के गलती की वजह से 5 दिन पहले पिपरिया क्षेत्र में एक युवक की मौत हुई है लेकिन शायद यह लगता है विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी और कर्मचारियों को इस गरीब इंसान के व्यक्ति की जान की कोई कीमत नहीं है आगे सवाल बहुत से है वक्त आने पर जवाब दिया जाएगा इस प्रकार की विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के द्वारा लापरवाही और जान से खेलने वाले अधिकारियों के खिलाफ डिप्टी सीएम विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा से भी शिकायत किया जाएगा ।

ऊपर में बैठे विद्युत विभाग के आलाअधिकारी ED CE SE और सीएसईबी के चेयरमेन IAS पी दयानंद ऐसे लापरवाह करने वाले अधिकारियों के ऊपर विभागीय कार्रवाई करेंगे या यहां भी ऐसी खाना पूर्ति होगा जिस तरह से पिपरिया घटना में निलंबित किया गया ऐसे ही पंडरिया विभाग के आला अधिकारी को भी निलंबित करना चाहिए?

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!