मारपीट कर धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार – पंडरिया पुलिस की त्वरित कार्रवाई..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
दिनांक 17.04.2025 की रात्रि को मानस साहू पिता बीनू राम साहू निवासी ग्राम कुम्ही, थाना पांडातराई द्वारा थाना पंडरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह सायं 5:00 बजे घरेलू सामान लेकर लौट रहा था, तभी ग्राम रेहू ता तालाब के पास जसमीत भारत, सूरज जोशी एवं उनके दो अन्य साथियों ने रास्ता पूछने के बहाने रोका और मां-बहन की अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी एवं लोहे की पाइप से मारपीट की।
रिपोर्ट के आधार पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 70/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 324(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (IPS) को दी गई, जिनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल, तथा एसडीओपी पंडरिया भूपत सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नितिन तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गई।
टीम द्वारा संदिग्ध आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपियों ने पुनः उत्तेजक भाषा में धमकी देना जारी रखा, जिससे उनके आक्रामक इरादों की पुष्टि हुई।
उक्त परिस्थितियों को देखते हुए जसमीत भारत (निवासी – खैरवार खुर्द, थाना चिल्फी, जिला मुंगेली), सूरज जोशी (निवासी – भरेवापारा, पंडरिया, जिला कबीरधाम) एवं राकेश सूर्यवंशी (निवासी – बसिया, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर) को भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के अंतर्गत तत्काल गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी की सूचना आरोपियों के परिजनों को प्रदान कर उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।