कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

वन नेशन वन एजुकेशन एक देश एक जाति की चर्चा पहले होनी चाहिए ::बसपा प्रदेश सचिव डॉ जयप्रकाश

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

भारतीय संविधान में डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ने यह समानता का अधिकार व्यवस्था लागू किया है जो आज भी अधूरा है ये बीजेपी कांग्रेस डॉ आंबेडकर जयंती मनाने का ढोंग करती है जबकि सच्चे में उनके संविधान लागू करने का सही नियत की आवश्यकता है।

किसी भी देश की उन्नति तरक्की डेवलपमेंट उस देश की शैक्षणिक स्तर के आधार पर डिपेंड करती है बड़ी दुख के साथ कहना पड़ता है 78 साल की आजादी में ??सरकारी स्कूल 5 कक्षा के लिए पांच टीचर भी उपलब्ध नहीं करा पाया!! इन सरकारों की गलत नीति व नीयत का परिणाम है आज‌‌‌ शिक्षा का निजीकरण- व्यापारीकरण करके महंगी शिक्षा लागू करके गरीबों के बच्चे को शिक्षा से वंचित करने का साजिश किया जा रहा है?? आज सबसे ज्यादा 52% जनसंख्या वाला बहुसंख्यक पिछड़े वर्ग OBC समाज का 5% भी आईएएस आईपीएस में नहीं पहुंच पाया है?? ये सब गरीब को और गरीब अमीर को और अमीर बनाए रखने का षड्यंत्र हैअगर सरकार की नियत अच्छी है तो सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल वन नेशन वन एजुकेशन करके अपनी बुद्धिमता को राष्ट्हीत सर्वोपरी का परिचय देना चाहिए।

विदेश में लोगों का हुनर शिक्षा प्रोफेशन पूछा जाता है हमारे देश में लोगों का पहले जाति पूछा जाता है सरनेम पूछा जाता है तो सरकार सच्चेमन से देश की उन्नति तरक्की करना चाहती है हिन्दू मुस्लिम साम्प्रदायिकता से ऊपर उठकर एक देश- एक जाति, समानता का अधिकार तुरंत लागू करना चाहिए।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!