जिला बदर को लेकर नोटिस…जिला प्रशासन ने किया नोटिस तलब ,भाजपा और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आमने-सामने कैलाश चंदवंशी ( युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष
इन दोनों भाजपा नेता और कार्यकर्ता को जिला प्रशासन ने किया जिला बदर का नोटिस जारी ,सौरभ सिंह (युवा मोर्चा कार्यकर्ता )
Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार की और तानाशाही की सरकार चला रही है।
युवा मोर्चा के 2 कार्यकर्ताओं पर एफआईआर और बाद मे जिला बदर की कारवाई को लेकर नोटिस दिया गया है. लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी डरने वाली नहीं है. हम पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।
“भाजपा का कार्यकर्ता ना डरेगा ना झुकेगा ” : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने कहा कि हम लगातार कवर्धा में इस बात को देख रहे हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर मामले मुकदमे दर्ज कर रहे है. लगातार घटनाएं बता रही है यहां के प्रशासन और स्थानीय विधायक मंत्री के दबाव में हमारे कार्यकर्ताओं को दबाने, धमकाने मामले मुकदमे मे फंसाने का काम कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता ना डरेगा ना झुकेगा सरकार के जन विरोधी और सरकार के खिलाफ हम पूरे ताकत से लडाई लड़ते रहेंगे पूरी भारतीय जनता पार्टी कैलाश चन्द्रवंशी और सौरभ सिंह साथ है।
जिला बदर को लेकर नोटिस : युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी और युवा मोर्चा कार्यकर्ता सौरभ सिंह के खिलाफ जिला प्रशासन ने जिलाबदर की कारवाई करने का नोटिस जारी किया है. जिससे भारतीय जनता पार्टी में जिला से लेकर प्रदेश तक हड़कंप मचा हुआ है. दोनों ही कार्यकर्ताओं को नोटिस मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी को कार्यवाही रोकने के लिए ज्ञापन दिया।