एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले में 42 अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों का हुआ शुभारंभ..राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिले के ग्रामीणों को किया संबोधित.. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से कबीरधाम के 42 ग्राम पंचायतों सहित प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतो को मिला अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों का लाभ..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 24 अप्रैल 2025। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिले के सभी ग्राम पंचायतो में ग्राम सभा के दौरान वर्चुअल रूप से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीणों को पंचायती राज स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने आज रायपुर से पंचायत राज दिवस के अवसर पर ज़िले के 42 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग विजय शर्मा ने ग्राम भांदा के ग्रामवासियों से चर्चा की। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत ग्राम भोंदा में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, कलेक्टर गोपाल वर्मा और जिला पंचायत सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण वचुअर्ल रूप से जुड़े रहे।  

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्रामसभा को संबोधित करते हुए जल संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर जोर देते हुए जागरूकता लाने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री  साय ने ज़िले के जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत भोदा की सरपंच  कुंज बाई पटेल, महतारी वंदन योजना की हितग्राही  कविता पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू से वर्चुअल चर्चा की गई। अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के संबंध सरपंच ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव के ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं महतारी वंदन योजना पेंशन योजना की राशि का नगद भुगतान अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से प्राप्त कर रहे हैं। महतारी वंदन योजना की लाभार्थी से मुख्यमंत्री द्वारा राशि मिलने के संबंध में पूछा गया जिस पर लाभार्थी कविता पटेल ने बताया कि वह आज ही अपने ग्राम पंचायत भोंदा के अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से अपने बैंक खाते से 1000 का आहरण की है। लाभार्थी द्वारा बताया गया कि इन पैसों से वह अपने घर का निर्माण कार्य एवं बच्चों के स्कूल व दैनिक जरूरतो की पूर्ति कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईशवरी साहू द्वारा मुख्यमंत्री को जिले के 42 ग्राम पंचायतों में डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जल संरक्षण की दिशा में काम करने का भरोसा जताया।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पंचायत दिवस के अवसर पर सभी ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए जल संरक्षण के कार्य में सबकी भागीदारी की अपील की। 24 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मोर गांव मोर पानी महा अभियान प्रारंभ किया जाएगा जिसके तहत जल संरक्षण अंतर्गत तालाबों रेनवाटर हार्वेस्टिंग सहित विभिन्न संरचनाओं के निर्माण करने तथा पानी रोकने के अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस वर्ष का भू-जल स्तर एवं आगामी समय के भू-जल स्तर को दर्ज करने कहा गया। इसके साथ ही एक देश एक चुनाव पर जोर देते हुए देश की प्रगति एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए एक देश एक चुनाव के अभियान का प्रस्ताव रखा गया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अटल डिजिटल सुविधा केद्रो का विस्तार अन्य ग्राम पंचायतो में यथाशीघ्र किया जाएगा। जिससे ग्रामीण जनता को उनके अपने गांव में ही वित्तीय लेनदेन एवं अन्य शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।

पंचायत राज दिवस पर जल संरक्षण का हम सब ने लिया संकल्प : कलेक्टर गोपाल वर्मा

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 471 ग्राम पंचायत में पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतो में स्वच्छता स्वास्थ्य सहित जल संरक्षण के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। आने वाले समय में भीषण गर्मी को देखते हुए शासकीय योजनाओं के माध्यम से जल संरक्षण के लिए कार्यों का चिन्हांकन एवं रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर वृस्तित चर्चा की गई। पानी बचाने के अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए जिले के सभी ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के प्रत्येक नागरिक जल संरक्षण के लिए अपना योगदान दे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब के सामूहिक प्रयास से जल संरक्षण करने में हम सफल होंगे।

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र से ग्रामीणों के श्रम, समय एवं धन की होगी बचत : सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र के द्वारा ग्रामीणों को अपने गांव में ही अब वित्तीय एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगे। इसके लिए ग्रामीणों को अपने गांव से दूर आने-जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी जिससे उनके श्रम,समय एवं धन की बचत होगी। प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री द्वारा आज वर्चुअल किया गया है। इसी कड़ी में कबीरधाम जिले के 42 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्रो का भी शुभारंभ हुआ है।

अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों में ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं पर एक नजर…..

अटल डिजीटल सेवा केन्द्र में नागरिक सुविधाएं, जन्म, मृत्यु पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, राजस्व सेवाएं हेतु आवेदन, वित्तीय समावेशन सेवाएं, नगद आहरण, फण्ड ट्रांसफर, ऑनलाइन बीमा सुविधाएं जीवन, सामान्य और कृषि, पेंशन, पैन कार्ड, सीएससी की सेवाएं, विभिन्न सरकारी योजनाओं का पंजीयन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र की सुविधा मिलेगी।

कबीरधाम ज़िले के इन ग्राम पंचायतों में प्राप्त होगी अटल डिजिटल सुविधा केंद्र

जनपद पंचायत बोड़ला के 10 ग्राम पंचायत बघर्रा, भोंदा, चिमरा, कोयलारझोरी, कुसुमघटा, लालपुरकला, नेऊरगांवखुर्द, रघुपारा, रेंगाखारकला एवं ऊसरवाही, जनपद पंचायत कवर्धा के 12 ग्राम पंचायत अमलीडीह, भागुटोला, भेदली, बिरकोन, छिराह, धुधरीखुर्द, गुढ़ा, डबराभाट, लखनपुरकला, मरपा, रेंगाखारखुर्द एवं सोनपूरीरानी, जनपद पंचायत पंडरिया के 10 ग्राम पंचायत भरेवापारा, दुल्लापुर हथमुड़ी, कनझेटा, कापादाह, कुंडा नवागांव हट्टा, पाढ़ी,पेंडरीखुर्द एवं रुसे, जनपद पंचायत स. लोहारा के 10 ग्राम पंचायत बामी, बिरनपुरकला,दानीघटोली,धरमगढ, गोछिया, बिडोरा, कुरुवा, सेमरिया, सिल्हाटी एवं ठाठापुर शामिल है।

उल्लेखनीय है कि 73वें संविधान संशोधन के द्वारा लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण और सहभागी स्थानीय शासन के विचार को ग्राम पंचायत तक पहुंचते हुए संवैधानिक दर्जा दिया गया ताकि स्थानीय प्रशासन के द्वारा जन हित के कार्य और बेहतर तरीके से क्रियान्वित हो सके। ग्राम पंचायत भोंदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  विदेशी राम धुर्वे, जनपद पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष, सरपंच ग्राम पंचायत भोदा स्थानीय जनप्रतिनिधि पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!