पहलगाम (कश्मीर)आतंकवादी हमला घोर निंदनीय – हिंगोरा

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री हाजी मो. सलीम हिंगोरा ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट एक बड़ा दर्दनाक आतंकी हमला हुआ जिसमें रायपुर के हमारे व्यापारी भाई श्री दिनेश मीरानिया जी सहित 27 निर्दोष पर्यटकों की बर्बरता पूर्वक हत्या की घोर निंदा करते हुए आतंकी संगठनों की कायराना एवं नीच हरक़त को अमानवीय करार देते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा दी जाने की मांग करते हुए मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पहलगाम के इस आतंकी हमले में अपनो को खोने का दर्द हर भारतीय को हैं, इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता
कुरआन के अनुसार किसी बेकसूर की हत्या पूरी मानवता की हत्या है और मानवता के हत्यारों का इस्लाम धर्म से कोई सरोकर नहीं है,वैसे भी आतंकवादियों का कोई मज़हब नहीं होता ये इंसानियत और समाज के दुश्मन हैं और इनकी सजा सिर्फ और सिर्फ सजाए मौत ही होनी चाहिए
हाजी मो. सलीम हिंगोरा ,प्रदेश मंत्री-छ.ग.चेंबर ऑफ कॉमर्स, कवर्धा