एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद व आदर्श नवीन कन्या विद्यालय कचहरी पारा, कवर्धा का वार्षिक परीक्षा परिणाम संयुक्त रूप से घोषित

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा/छत्तीसगढ़- नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कचहरी पारा, व आदर्श नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कवर्धा का वार्षिक परीक्षा फल संयुक्त रूप से दिन मंगलवार दिनांक 29 अप्रैल 2025 को विधिवत घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व छात्रों में परीक्षा फल को लेकर उत्सुकता थी वहीं दूसरी ओर परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात उनमें हर्ष का माहौल रहा। प्रत्येक कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करता छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  अजय गुप्ता,  पवन जायसवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष, पार्षद  शंभू देवांगन, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य  संजय मिश्रा, सनत तिवारी तथा प्राचार्य  आर एस धुर्वे, वरिष्ठ व्याख्याता  प्रमोद कुमार शुक्ला,  संतोष पांडे एवं शिक्षकों के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कक्षा पहली में लवयांश साहू 91.3 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा, कुमारी नितिशा साहू 89.3% के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी में भाषनि मानिकपुरी प्रथम, आदित्य चंद्रवंशी द्वितीय कक्षा तीसरी में सुरेंद्र कुमार देवांगन प्रथम, डॉली साहू द्वितीय, कक्षा चौथी प्रज्ञा चंद्रवंशी शत प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, आयुष कुमार साहू द्वितीय एवं हेम श्री देवांगन प्रथम, कक्षा 6 में नवीश पांडे प्रथम अंकुश मौर्य द्वितीय कक्षा सातवीं में काजल यादव प्रथम भाविका होमने ,द्वितीय अभ्यास द्वितीय स्थान कक्षा 9वी में नौशीन रजा 94.67 प्रथम, अमन चंद्रवंशी द्वितीय स्थान कक्षा ग्यारहवीं अंग्रेजी माध्यम में राज चंद्रवंशी 94.601% के साथ प्रथम स्थान पर कुमारी मानसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं आदर्श नवीन कन्या हिंदी माध्यम में 11वीं कला में कुमारी नेहा पटेल प्रथम, सोनम यादव द्वितीय, 11वीं विज्ञान में कुमारी लक्ष्मी प्रथम, कुमारी तारिणी द्वितीय, 11वीं वाणिज्य में प्रथम स्थान पर कुमारी मीठी गुप्ता 93% अंकों के साथ प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर कुमारी मुस्कान, कक्षा नवमी के प्रथम स्थान पर कुमारी ममता को द्वितीय स्थान पर कुमारी लोचन पटेल रही। कक्षा ग्यारहवीं में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 91 वही कक्षा 9वी में 80% छात्र उत्तीर्ण रहे। इस अवसर पर अतिथि गण, प्राचार्य, शिक्षक एवं पालक सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!