जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने 5.13 लाख की लागत से निर्मित श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ मण्डप का किया लोकार्पण..

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विकास खंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम अतरिया , दामापुर बाजार मे 28 अप्रेल से 8 मई तक आयोजित 11 कुंडीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के उद्घाटन दिवस पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने यज्ञ स्थल पर जिला पंचायत विकास निधि से निर्मित सांस्कृतिक मंच(यज्ञ मण्डप) लागत राशि 5.13 लाख रुपये का लोकार्पण किया । उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सियाराम साहू पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक कवर्धा उपस्थित रहे । श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ उद्घाटन दिवस पर शोभा यात्रा के रूप में भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें माताएँ व बहनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ मण्डप का पूजा अर्चना कर क्षेत्र की प्रगति व खुशहाली की कामना किये तथा इस धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजक मण्डल को बधाई दी । उक्त कार्यक्रम में सर्व श्री नरेश यदु सरपंच ग्राम पंचायत अतरिया, मनहरण साहू सरपंच ग्राम पंचायत अमलीमालगी, पूर्व सरपंच अमलीमालगी , दशरू साहू, बलराम साहू, जय जय राम साहू, रामकुमार साहू, सहित आयोजक मण्डल के सदस्य गण व क्षेत्र के ग्राम वासी गण भारी संख्या में उपस्थित रहे ।