एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)क्राइमछत्तीसगढ़

ग्राम धमकी (पारधीपारा) में कबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्यवाही – अवैध महुआ शराब के विरुद्ध छापामार कार्रवाई में 15 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में उपकरण व सामग्री जब्त

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 08.05.2025 को ग्राम धमकी (पाराधीपारा) में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह (IPS) के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कवर्धा  कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में संपन्न हुई।

विशेष पुलिस दल में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक  मनीष मिश्रा, DRG सहित महिला एवं पुरुष पुलिस बल शामिल रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से इस अभियान को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया। प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर आज सुबह लगभग 6:00 बजे ग्राम धमकी स्थित पाराधीपारा क्षेत्र में संदिग्ध मकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबिश दी गई। मौके पर 15 आरोपी पुरुषों व महिलाओं को अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में संलिप्त पाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से कच्चा महुआ, तैयार महुआ शराब, प्लास्टिक ड्रम, एल्यूमीनियम बर्तन, पाइप, उबालने की भट्टियाँ तथा अन्य निर्माण संबंधी उपकरण बड़ी मात्रा में बरामद किए गए। जब्त की गई सामग्री एवं शराब का मूल्य आंकलन उपरांत विधिसम्मत कार्यवाही हेतु संलग्न किया जा रहा है। समस्त आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

यह अभियान पूरी तरह प्रभावी एवं पेशेवर ढंग से संचालित किया गया, जिससे ग्रामवासियों में भय अथवा अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई एवं अवैध शराब निर्माण और बेचने वालों में हड़कंप मच गया।

गिरफ्तार आरोपीयों के नाम

01- राकेश पारधी पिता राही लाल पारधी उम्र 30 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा 02-गोकूल पारधी पिता कोमल लाल पारधी उम्र 19 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा

03:- दिनेश पारधी पिता बालाराम पारधी उम्र 35 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा

04:- कुमार लाल पारधी पिता स्व जोधराम पारधी उम्र 50 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा

05-मुकेश कुमार पारधी पिता कुमार पारधी उम्र 19 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा

06- राहुल पारधी पिता मनोज पारधी उम्र 19 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा

07 – अश्वनी पारधी पिता आजूराम पारधी उम्र 32 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा

08:- सरोतन पारधी पिता स्व जोधराम पारधी उम्र 35 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा जिला

कबीरधाम

09:- अश्वन पारधी पिता सन्ता लाल पारधी उम्र 25 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा

10:- पिन्टू पारधी पिता लाला राम पारधी उम्र 28 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा

11:- दिलीप पारधी पिता मीना लाल पारधी उम्र 24 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा

12:- बिशाल पारधी पिता लाला राम पारधी उम्र 20 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम

13-किशन पारधी पिता मोहन लालउम्म्र 20 साल साकिन लेंजवारा (बूचीडीह) थाना बेरला जिला बेमेतरा

14:- रोशन पारधी पिता अमर लाल पारधी उम्र 20 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम

15- सोनू पारधी पिता रामामनुज पारधी उम्र 20 साल साकिन ग्राम धमकी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम

कबीरधाम पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे समाज में व्याप्त नशा, सट्टा, जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को निःसंकोच दें। उनकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कबीरधाम पुलिस का संकल्प – नशे से मुक्त सुरक्षित समाज।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!