सेजेस हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कचहरी पारा, कवर्धा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, 96.6% अंकों के साथ कु. असफिया खान प्रथम एवं दुर्गेश चंद्रवंशी को मिला 94.5% अंक

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कचहरी पारा/कवर्धा- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा 7 मई 2025 को कक्षा दसवीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम की घोषणा के पश्चात विद्यार्थियों मे खुशी की लहर दौड़ गई। नगर के कचहरी पारा कवर्धा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं की छात्रा कु. असफिया खान ने 96.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं 94.5 प्रतिशत अंक के साथ दुर्गेश चंद्रवंशी द्वितीय स्थान पर रहे 93.15% अंक प्राप्त कर नैतिक पांडेय एवं प्रियांशु यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। वही कक्षा 12वीं में कुमारी यामिनी कुंभकार(विज्ञान संकाय) 86% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही एवं कुमारी प्रीति रानी(विज्ञान संकाय) ने 84% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष कक्षा दसवीं में अध्ययनरत कुल 47 विद्यार्थियों में 87.23% विद्यार्थी सफल रहे। कक्षा 12वीं में 86.66 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा 12वीं गणित संकाय के कुल दर्ज 09 विद्यार्थियों में सभी ने प्रथम स्थान के साथ उत्तीर्ण रहकर 100% सफलता दर्ज की तथा विज्ञान संकाय का परीक्षाफल 80.95 प्रतिशत रहा।
साथ में संचालित हो रहे हिंदी माध्यम विद्यालय में कक्षा दसवीं में 70.45 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं में 93.10% विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। 12वीं कला संकाय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रतिशत 98.4, 12वीं विज्ञान में 88.46 प्रतिशत तथा 12वीं वाणिज्य में 90% विद्यार्थी सफल हुए।कक्षा 12 वीं में कुमारी सुखमनी 87.2% के साथ प्रथम, कु धनेश्वरी 86% के साथ द्वितीय तथा कु धनेश्वरी 86.8% के साथ तृतीय स्थान पर थीं वहीं कक्षा 10 वीं की कु सुमनिता ने 88.17% प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा कु पूनम राजपूत ने 87.17% प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों माध्यमों में परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति की शत प्रतिशत रही। उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय को दिया। विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य आर एस धुर्वे, वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार शुक्ला, संतोष कुमार पांडेय, राकेश कुमार पांडेय, तुषार सिंह राजपूत, गजेंद्र पांडेय सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।