एक्सक्लूसिव न्यूज़कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नए सत्र के लिए  लायंस क्लब की नई टीम को आकार दिया गया,  बेहतर सेवाकार्यों का प्रण लिया गया..

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा। नगर के लायंस क्लब ने नए सत्र 2025-26 के लिए अपनी पूरी टीम को आकार दे दिया है। लायंस इंटरनेशनल के रूल के मुताबिक क्लब का नया वार्षिक सत्र 1 जुलाई से आरंभ होकर अगले साल 30 जून तक चलता है। इस सत्र के लिए नई टीम इस प्रकार है–अध्यक्ष प्रेमचंद श्रीश्रीमाल, एडमिनिस्ट्रेटर नीरज मनजीत छाबड़ा, प्रथम उपाध्यक्ष आनंदप्रकाश दानी, द्वितीय उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह अरोरा, तृतीय उपाध्यक्ष रेखराज मूंदड़ा, सचिव हरीश गाँधी, प्रथम उप सचिव मनोज कुमार ठाकुर, द्वितीय उप सचिव प्रमोद कोचर, कोषाध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, एलसीआईएफ चेयरपर्सन सुशीला श्रीश्रीमाल, सर्विस चैयरपर्सन महेन्दर छाबड़ा, मेम्बरशिप चैयरपर्सन डॉ. एनके यदु, मार्केटिंग चैयरपर्सन रवि सोनी, टेल ट्विस्टर डॉ. संगीता चौहान, टेमर बद्री प्रसाद चन्द्रवंशी, पीआरओ सुहैल मिर्ज़ा।

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बीपी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, अजय टाटिया, डॉ. सूर्यकांत भारती, एमएल बांठिया, अजय गुप्ता, धनसुख पटेल, मुकेश अग्रवाल, दुर्गेश केशरवानी, राजेन्द्र ठाकुर, ज्ञानचंद जैन, बीआर चन्द्रवंशी, बीपी शर्मा, गुरमीत चावला।  टीम के गठन के बाद अध्यक्ष प्रेमचंद ने कहा कि हर वर्ष की भांति नगर के सेवाभावी उत्साही लायन साथियों ने इस वर्ष भी पीड़ित वंचित जनों को यथासंभव राहत देने का प्रण लिया है। एडमिनिस्ट्रेटर नीरज मंजीत ने कहा कि 1981 में अस्तित्व में आने के बाद से क्लब ने हर वर्ष अनेक सेवाकार्य किए हैं, इसीलिए नगर के क्लब को डिस्ट्रिक्ट के 128 क्लब्स में टॉप टेन में शुमार किया जाता है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!