उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा 12 मई को कबीरधाम दौरे पर.. कवर्धा में करेंगे स्वागत कार्यक्रम में शिरकत, सोनपुरी रानी में गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के करेंगे दर्शन

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, 11 मई 2025। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री विजय शर्मा 12 मई को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान कवर्धा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कवर्धा विकासखण्ड के सोनपुरी रानी में गुरु गोरक्षनाथ मंदिर के दर्शन कर प्राचीन महोत्सव में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा प्रातः 9 बजे रायपुर स्थित अपने निवास से कवर्धा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे प्रातः 11 बजे कवर्धा पहुंचेंगे और विड ब्लोन कैफे, जांगड़े नर्सिंग होम के पास आयोजित स्वागत एवं बैठक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे 11:15 बजे वहां से रवाना होकर 11:30 बजे सोनपुरी रानी पहुंचेंगे, जहां गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन कर प्राचीन महोत्सव में भाग लेंगे। मंदिर दर्शन के उपरांत वे दोपहर 12:15 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और लगभग दोपहर 2:15 बजे रायपुर स्थित अपने निवास लौट आएंगे।