कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

छीरपानी में बढ़ते अपराध ने बढ़ाई चिंता, पर्यटकों की चार बाइकें जलाकर भागे अज्ञात..

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कबीरधाम जिले में दिन-ब-दिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने आम जनता के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। अपराधियों के बढ़ते हौसले अब इस हद तक पहुँच चुके हैं कि उन्हें कानून और पुलिस का भी कोई डर नहीं रह गया है। चोरी, लूटपाट, मारपीट और अब आगजनी जैसी घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं, जिससे जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ताजा मामला बोड़ला थाना क्षेत्र के छीरपानी डेम का है, जहाँ गुरुवार को परिवार के साथ घूमने आए पर्यटकों की चार बाइकें अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दीं। पर्यटक जब डेम से लौटकर अपने वाहनों के पास पहुँचे, तो चारों बाइकें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं। पीड़ितों ने तुरंत डॉयल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी है। 

जब इस मामले को लेकर बोड़ला थाना प्रभारी राजेश चांड से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अपराध की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता में कमी देखी जा रही है। लोगों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके और आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!